जालौन : नशेबाज रोडवेज चालक ने खम्भे में मारी टक्कर, आधा दर्जन सवार घायल

जालौन। जालौन में नशेबाज रोडवेज बस चालक का कारनामा सामने आया है जहां सवारियां लेकर कानपुर जा रही उरई डिपो की बस के चालक ने बीच सड़क पर डिवाइडर पोल में लगे प्रचार खम्भे में टक्कर मार दी। हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती का कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित जयसवाल होटल के पास का है जहां सवारियां लेकर कानपुर जा रही उरई डिपो नम्बर up 78 HT 7941 के बस चालक ने डिवाइडर में लगे खंभे में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सवारी में अफरातफरी मच गई और हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बताया गया है कि रोडवेज बस का चालक नशे में था जिसने इस घटना को अंजाम दिया इससे पहले रोडवेज बस की सवारी ने आरोप लगाया कि चालक ने रास्ते में एक दो बार भी बस को लहराते हुए हादसे को दावत दी, जिसके बाद कालपी रोड के पास यह हादसा हो गया।

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की। वहीं सवारी का कहना है कि रोडवेज बस चालक नशे में था और वह बस को यहां वहां घूम रहा था जिस केकारण यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: झाँसी पुलिस की सख्त चेतावनी: फर्जी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रहें सावधान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर