
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इलाके में दबंग किराएदार द्वारा मकान पर कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता मकान मालिक संजू राजपूत ने आरोप लगाया है कि किराएदार ने जबरन मकान पर कब्जा कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, जिससे वह बेघर हो गई हैं।
पीड़िता का आरोप है कि मामले की शिकायत करने के बावजूद चौकी पुलिस किराएदार को संरक्षण दे रही है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। न्याय की गुहार लगाते हुए संजू राजपूत ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह अपने परिवार के साथ सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगी। फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर जांच के अधीन बताया जा रहा है।












