जालौन : मेडिकल में डॉक्टरों की लापरवाही उजागर करने वाले मरीज को धमका रहे डॉक्टर, डीएम से शिकायत

जालौन : राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज का डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन थिएटर ले जाकर गलत तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा था, जिससे घबराए मरीज ने भागकर अपनी जान बचाई थी। मामले में तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है, जहां पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मेडिकल के डॉक्टर लगातार उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे माधौगढ़ थाना क्षेत्र के डिकौली गांव निवासी बृजेश चौधरी पुत्र लालजी प्रसाद ने बताया कि बीती 30 जुलाई को वह इलाज कराने मेडिकल कॉलेज उरई गया था, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था। पीड़ित ने बताया कि मेडिकल में तैनात कुछ डॉक्टरों व अन्य स्टाफ द्वारा जांच के बहाने उसे ऑपरेशन थिएटर में बुलाया गया और ऑपरेशन वाले कपड़े पहनाकर दो इंजेक्शन लगा दिए गए, जिससे वह घबरा गया। वह बहाना बनाकर ओटी से निकलकर एक डॉक्टर से जाकर मिला और अपनी समस्या बताई, लेकिन उसे धमकाया गया।

इस बात को लेकर जब उसने मीडियाकर्मियों को अपनी बात बताई तो मामला उजागर हो गया।
पीड़ित ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कुछ डॉक्टरों द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। उक्त डॉक्टर उसे मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए धमका रहे हैं, साथ ही समझौता न करने पर किसी गंभीर मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से उक्त डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई व जानमाल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें