Jalaun : DM – SP ने वन स्टॉप सेंटर में आयोजित किया, जागरूकता कार्यक्रम

Jalaun : जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर महिलाओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सुरक्षा एवं सहायता योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाना है। वन स्टॉप सेंटर ऐसी जगह है जहाँ किसी भी संकट की स्थिति में महिलाओं को कानूनी, चिकित्सीय, मानसिक परामर्श और अस्थायी आवास की सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि आने वाली प्रत्येक पीड़िता को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ सहायता प्रदान की जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 और 112 सेवाओं को और प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में जागरूकता कार्यक्रम, संवाद सत्र और आत्मरक्षा प्रशिक्षण निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों और कानूनी सहायता के प्रति सजग रहें।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी निशांत पांडे, वन स्टॉप सेंटर की टीम एवं मिशन शक्ति से जुड़ी महिला कर्मीगण उपस्थित रहीं।


यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें