Jalaun: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मूंग क्रय केंद्र का निरीक्षण, किसानों से किया संवाद

Jalaun: नवीन गल्ला मंडी परिसर, जालौन स्थित मूंग क्रय केंद्र का आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पारदर्शी व सुचारु क्रय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद क्रय पंजिका (रजिस्टर) का अवलोकन किया तथा उसमें दर्ज किसानों के नाम व विवरणों की जांच की। पारदर्शिता की पुष्टि हेतु जिलाधिकारी ने दो किसानों शिवनारायण (ग्राम सिकरी) व रघुनाथ सिंह (ग्राम भिटारा) से मोबाइल पर सीधे संवाद कर जानकारी ली। किसानों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व केंद्र पर पंजीकरण करा लिया है, परंतु मूंग की उपज अभी उनके घर पर ही सुरक्षित है, जिसे जल्द ही केंद्र पर भेजने की योजना है।

जिलाधिकारी द्वारा किसानों से की गई यह प्रत्यक्ष बातचीत न केवल प्रक्रिया की पारदर्शिता को प्रमाणित करती है, बल्कि किसानों में विश्वास एवं संतोष का भाव भी जागृत करती है। जिला प्रशासन की यह सक्रियता न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, मंडी सचिव, क्रय प्रभारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…