
Jalaun : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पालिका कालपी द्वारा वार्ड नंबर 5 में फूला देवी के मकान से हाशिम की दुकान तक लगभग 9 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि सड़क निर्माण में जीएसबी (ग्रेन्युलर सब बेस) का प्रयोग ही नहीं किया गया है। गंभीर अनियमितता देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल आदेश दिया कि इंटरलॉकिंग को उखाड़कर प्राक्कलन के अनुसार जीएसबी डालकर सड़क का निर्माण दोबारा कराया जाए।
उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न होने दें। साथ ही सभी पूर्ण हो चुके कार्यों पर सीआईबी बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे जनता को निर्माण कार्य की पूरी जानकारी मिल सके। इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद यादव, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।