Jalaun : डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी उद्यमियों की समस्याएं

  • किया वृक्षारोपण हस्तनिर्मित कागज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने पर जोर

Jalaun : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने औद्योगिक आस्थान कालपी में जन चौपाल लगाकर उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में उद्यमियों ने सुरक्षा, साफ-सफाई और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कालपी और उपायुक्त उद्योग को इनका शीघ्र व प्रभावी निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़े और उद्यमियों का विश्वास मजबूत हो।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण से ही उद्योगों की प्रगति संभव है। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि हस्तनिर्मित कागज जालौन की पहचान है, जो न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है। इसे और अधिक प्रोत्साहन देकर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

उन्होंने उपायुक्त उधोग, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता से सुधारें, ताकि स्थानीय उद्यमियों को किसी तरह की कठिनाई न हो और कालपी का कागज उद्योग राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान बना सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें