
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पालिका कालपी का वार्षिक निरीक्षण किया और सभी पटलों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कर निर्धारण, भवन मानचित्र पास करने, सड़क व तालाब निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों की स्थिति पर विस्तार से निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में पाया गया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के कई प्रकरण 45 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और सभी लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसी तरह भवन मानचित्र के कई प्रकरण भी एक से पाँच साल के लंबित पाए गए, उक्त पर ईओ एवं एसडीएम कालपी को संबंधित अवर अभियंता ईवीएम लिपिक की जिम्मेदारी तय कर इनके विरुद्ध कार्यवाही कर लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारित करने के आदेश जारी किए।
निर्माण कार्यों की पत्रावली के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण के पूर्व और दौरान के फोटोग्राफ पत्रावली पर नहीं है उक्त पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य का पूर्व, मध्य व बाद का फोटोग्राफ सुरक्षित रखा जाए, कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड भी लगाया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही प्रत्येक निर्माण स्थल पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए, जिस पर कार्य की अवधि, लागत, ठेकेदार और अन्य आवश्यक जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और एक्सईएन को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर प्राकलन के अनुसार परीक्षण करें और गुणवत्ता की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।
कार्यालय की साफ-सफाई और अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। हालांकि, हरीभूषण लेखाकार, सरफराज निर्माण लिपिक दो कर्मचारियों की कार्यप्रणाली असंतोषजनक मिली। उन्हें चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद यादव, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार अधिशाषी अधिकारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौके रहे।
यह भी पढ़े : MP News : रेप पीड़िता को अधिकारियों ने भेज दिया दुष्कर्मी के घर, दोबारा किया बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा