Jalaun : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंडलायुक्त व आईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Jalaun : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद जालौन आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में झांसी मंडलायुक्त तथा झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग एवं अन्य तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। वहीं, आईजी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें