Jalaun : कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Jalaun : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 4 नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के सुचारू संचालन हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पंचनद संगम पहुंचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर टीम और सुरक्षा कर्मियों की लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। हर वर्ष पंचनद संगम पर पांच नदियों के पवित्र मिलन स्थल पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन ने विशेष रूप से यातायात, सुरक्षा और स्वच्छता प्रबंधन पर जोर दिया है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पर्व का आनंद ले सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, एसडीएम राकेश सोनी, सीओ अंबुज सिंह, बीडीओ गजेन्द्र सिंह व अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें