
Jalaun : सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने तहसील कोंच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एक चौंकाने वाली अनियमितता मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों की जांच की। इस दौरान पता चला कि कंप्यूटर ऑपरेटर खतौनी निकालने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल रहा था। नियमानुसार खतौनी के लिए शुल्क 15 रुपये है, लेकिन ऑपरेटर लोगों से 20 रुपये ले रहा था।
जिलाधिकारी ने इस अवैध वसूली को गंभीरता से लिया और मौके पर ही ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। यह कार्रवाई प्रशासन की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार