Jalaun : जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Jalaun : जालौन जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण कार्यालय में समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नई टाउनशिप के विकास हेतु आपसी सहमति से भूमि क्रय की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अवस्थापना निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने और प्रस्तावित कार्यों की निविदा प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। चौरसी आवासीय योजना के अंतर्गत रिक्त 28 भूखंडों के आवंटन के लिए पंजीकरण आमंत्रित कर नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शमन मानचित्र बकायेदारों से वसूली हेतु आरसी जारी करने और अग्रिम कार्यवाही करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने अवैध निर्माणों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण आदेश पारित हैं और जो न्यायालय में लंबित नहीं हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अगस्त माह में लक्ष्य के सापेक्ष आय कम होने पर उन्होंने नाराज़गी जताई और अधिक मानचित्र दाखिल कराने, लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराने एवं बकाया राशि वसूलने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, सचिव परमानंद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें