
जालौन : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभिलेखागार राजस्व, अभिलेखागार फौजदारी, उप जिलाधिकारी न्यायालय, एआईजी स्टांप, अपर जिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय, नजारत, भूलेख एवं संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभिलेखों के सुरक्षित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभिलेखागार में मुआयना करते समय कोई भी व्यक्ति पेन व मोबाइल कैमरा जैसी वस्तुएं साथ में न लाए। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अभिलेखागार का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उप जिलाधिकारी न्यायालय में उन्होंने निर्देश दिया कि काज लिस्ट अनिवार्य रूप से बोर्ड पर चस्पा की जाए, ताकि वादकारियों को सुविधा मिल सके। एआईजी स्टांप कार्यालय में जिलाधिकारी ने फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से संधारित करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय में जिलाधिकारी ने न्यायालय कक्ष में वादकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो एसी लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी