
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) की तैयारियों को लेकर विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा तिथि 06 एवं 07 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी—प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। जनपद में कुल 16 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 26,888 है, जबकि प्रत्येक पाली में औसतन 6672 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय एवं उचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि PET-2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़ नियंत्रण तथा नकलविहीन वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, सीओ सिटी अर्चना सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, केंद्र व्यवस्थापक आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।