जालौन : बिजली को लेकर रार, विद्युत न आने से किसानों ने तहसील परिसर पर विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

जालौन, उरई। कोंच तहसील क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार बिजली न आने के से ग्राम खैरी एवं किशनपुरा के किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा वही बताया जा रहा है की बिजली कटौती के कारण परेशान किसानों की फसलें सूख रही लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण आज किसान परेशान हो रहा है।

आज गांव के किसानों ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। वही एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने किसानों को आश्वाशन दिया कि नियमित रूप से बिजली आयेगी बिजली को लेकर तत्काल ही एसडीएम ज्योति सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर तत्काल ही किसने की समस्याओं को समाधान करने के लिए निर्देश दिए हैं।

वही किसानों ने बताया लगभग एक हफ्ते से अधिक हो गया है इस समय हम लोगों की फसल खेतों में सूखने की कर पर आ गई है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसी को लेकर हम लोगों को आज तहसील प्रसार में आना पड़ा और हम लोगों को बिजली नियमित रूप से मिली इसको लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है।

इस मौके पर किसान हल्के समाधियां, राजू लंबरदार, छोटेराजा खैरी, रामानंद खैरी, ज्ञानस्वरूप निरंजन,पप्पू पटेल, अमित मिश्रा,नन्हें निरंजन, दीपू पटेल, नसेंक पटेल,पवन ठाकुर, मयंक पटेल, कृष्ण अवतार, रणजीत पटेल, ओमकार, हरिप्रकाश पटेल, जितेंद्र कुमार, शिवम पटेल, रामकेश परिहार, एड आशीष शाक्यवार खैरी, देव राजावत आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई