
जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। तभी किसी ने पास में खड़ी दो बाइकों में आग लगा दी, जिससे बाइकें धू-धू कर जलने लगीं। सरेराह हुई मारपीट और आगजनी की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का है। यहां प्राइवेट स्लीपर बस के एक कार्यालय में बैठे एक युवक और महिला का कुछ लोग ताक-झांक कर वीडियो बनाने लगे। बताया जा रहा है कि महिला और युवक पति-पत्नी थे। जब उनका वीडियो बनाए जाने का दुकानदार ने विरोध किया तो गुस्साए युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान किसी ने वहां खड़ी बाइकों में आग लगा दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि कालपी स्टैंड पर शताब्दी ट्रेवल्स की सवारियों को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले के अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।