Jalaun : दिव्यांग दंपती ने लगाई जिलाधिकारी से मदद की गुहार, जीवनयापन में हो रही परेशानी

Jalaun : मानवता को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। नगर के इन्द्रानगर वार्ड नं. 11 निवासी दयाराम पुत्र गंगादीन और उनकी पत्नी दोनों ही सौ प्रतिशत दिव्यांग हैं। शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण उनका कोई स्थायी रोजगार नहीं है और वे किसी न किसी के सहारे जीवनयापन कर रहे हैं।दयाराम ने जिलाधिकारी जालौन को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी दुर्दशा जाहिर की है।

प्रार्थी ने अपने आवेदन में प्रशासन से बैटरी चालित ट्राईसाइकिल दिलवाने, पत्नी के लिए विकलांग पेंशन स्वीकृत कराने और घर के सामने सड़क निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क न होने से घर से बाहर निकलना अत्यंत कठिन है।दयाराम दंपती का कहना है कि यदि प्रशासन उनकी मदद कर दे तो जीवन थोड़ा आसान हो जाएगा। वर्तमान में वे दूसरों की मदद पर निर्भर हैं और किसी भी सरकारी योजना का लाभ न मिलने से परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से ऐसे जरूरतमंद दिव्यांग दंपत्तियों की मदद करने की अपील की है। नगरवासियों का कहना है कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता ही सच्ची सेवा है, और प्रशासन को ऐसे मामलों में संवेदनशील कदम उठाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें