Jalaun : तेज रफ्तार का कहर, गलत दिशा से मारी जोरदार टक्कर, घायल

Jalaun : जालौन जिला कलेक्ट्रेट के पिछले गेट के सामने देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया‌ कूल जोन रेफ्रिजरेटर सर्विस सेंटर में काम करने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार‌ आकिल पुत्र चुन्ना निवासी कबीर नगर उरई और हारिश पुत्र जलालुद्दीन निवासी गुलौली काम खत्म कर दुकान लौट रहे थे तभी अचानक सामने से गलत दिशा में आ रही स्विफ्ट कार (UP32FQ6198) ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में सीधी टक्कर मार दी।

कार के चालक से पूछे जाने पर उसने अपना नाम कृष्ण मुरारी पुत्र वीरसिंह बताया ‌हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर आकिल का इलाज जारी है और हारिश को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया हारिश की हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से हारिश को मेडिकल कॉलेज से कानपुर के लिए रेफर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें