
जालौन : आगामी सितंबर में उरई में आयोजित होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन एवं भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यह निमंत्रण अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में दिया गया।
जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजनों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन जिले के व्यापारिक समुदाय के लिए नए अवसर और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव सिपौल्या, प्रदीप द्विवेदी, जिला महामंत्री संगठन बबलू दुबे, जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा राजपूत, जिला मंत्री सौरभ अवस्थी, अभिषेक दीक्षित, हर्ष राजपूत और रामकुमार तिवारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल