
जालौन। जालौन में एक किशोर का खेतों में लगें पेड़ से लटका मिला शव पुलिस जांच में जुटीं मामला ग्राम खरका निवासी बाबूलाल का लड़का अरुण 15 वर्ष कक्षा 8 का छात्र था और वह घर की भैंसों को भी रोजाना दोपहर में चराता था। जिसके चलते मंगलवार दोपहर को चार भैंसों को लेकर घर से कुछ दूर अपने खेत पर गया हुआ था देर शाम होने के बाद भी अरुण घर नहीं लौटा और ना ही भैंस घर आई। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो खेत में ही उसका शव रस्सी से लटका मिला जबकि चारों भैंसे भी गुम थी जिससे माना जा रहा है कि भैंस चराते वक्त उनके गुम हो जाने से आहत होकर अरुण ने अपनी जान दे दी।
वहीं फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज : भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल में भारी मात्रा में भेजा जा रहा सामान बरामद












