
जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में एक चीतल हिरण का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख इलाकाई ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस व वन विभाग के वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह श्रीवास्तव अपनी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
मामला न्यायमतपुर वन रेंज के कोढ़ा किर्रही गांव का है। जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक चीतल हिरन का शव पड़ा देखा। जिसके शरीर पर घाव भी थे। जिस पर उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर सिरसाकलार थाना पुलिस व न्यामतपुर वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौके पर मौजूद वन रेंजर जितेंद श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से चीतल हिरण के सम्बंध में बातचीत की। साथ ही कुछ लोगों से पूंछतांछ भी की गई है।
मामले को लेकर डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि साफ होगी कि चीतल की मौत कैसे हुई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि स्थानीय लोगों द्वारा कुछ बहेलियों को वनरोजो को भगाने के लिए रखा गया है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/