जालौन: तालाब में मिला बुजुर्ग का शव, चार दिन पहले हुआ था लापता

जालौन थाना रेढर के ग्राम जुगराजपुरा में तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से ग्राम में हड़कम्प मच गया सूचना पर थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त करायी।

प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रेढर के ग्राम जुगराजपुरा निवासी मंशाराम जाटव उम्र करीब 65 वर्ष दिनांक 25 जुलाई 2025 को कोंच जाने की कहकर घर से निकला था लेकिन वापिस घर नहीं पहुंचा परिवारीजनों ने मंशाराम की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका लेकिन दिनांक 28 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष रेढर को सूचना मिली कि तालाब में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

जिस पर थानाध्यक्ष ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ व थानाध्यक्ष रेढर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को तालाब से निकलवाया जिसकी शिनाख्त मंशाराम के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम को भेज दिया वहीं परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था और गुमसुदगी की सूचना थाने में नहीं दी वहीं पुलिस हत्या या आत्म हत्या या दुर्घटना की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल