
जालौन। जनपद जालौन की होनहार बेटी खुशी कनेरिया ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन किया है। ग्राम नरौल, थाना रामपुरा निवासी खुशी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 453वीं रैंक हासिल कर दूसरी बार सफलता का परचम लहराया है।

वर्तमान में ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में निवास कर रहीं खुशी कनेरिया मूलतः नरौल गांव की निवासी हैं। उनके पिता राकेश कनेरिया वर्तमान समय में तैनाती है इन्दौर के धार में जिला खनिज अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दादा रघुवीर सिंह कनेरिया अपर पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मां विभा कनेरिया गृहिणी हैं और भाई आईआईटी मद्रास से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।
खुशी के दोबारा यूपीएससी में चयन की खबर मिलते ही परिवार में हर्ष का माहौल छा गया। गांव और जिले के लोगों ने उनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी। शिक्षकों और समाज के प्रबुद्धजनों ने खुशी को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया।










