
जालौन, उरई। शहर के तिलक नगर मोहल्ले में सोमवार को खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और घर का काफी सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दो मंजिला मकान को भी पहुंचा नुकसान
सिलेंडर ब्लास्ट इतना तेज था कि उसके प्रभाव से दो मंजिला मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घर के अन्य सदस्य समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद तिलक नगर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को सहायता देने की बात कही गई है।