
जालौन : गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर साइबर थाना पुलिस ने दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद कर लिए, जिसका खुलासा एसपी ने किया। मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने जिले की पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं, वे साइबर थाने में शिकायत करते हैं। इसके बाद सर्विलांस के माध्यम से साइबर थाना पुलिस बरामदगी करती है। इस बार साइबर थाना पुलिस ने 201 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सौंपे। इन मोबाइलों की कीमत लगभग चालीस लाख रुपये बताई जा रही है। मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जिले की पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










