
- सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना,
Jalaun : बेमौसम बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर किसानों में आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से शीघ्र राहत देने की मांग की। किसानों का कहना था कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य रबी फसलों को गंभीर क्षति पहुंची है। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर गया है। किसानों ने मांग की कि सरकार तत्काल प्रभावित किसानों को बीमा राशि प्रदान करे, साथ ही खाद निशुल्क उपलब्ध कराई जाए और नुकसान का मुआवजा जल्द दिया जाए।
धरने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर संतोष राजपूत, सुरेंद्र निरंजन ,कपिल गुमावली, मानसिंह, बाला प्रसाद, देवेंद्र सिंह, रवि कुमार, महिपाल, मंगल सिंह, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, मिस्टर कुमार, अर्पित कुमार, मिथुन कुमार, आदि किसान मौजूद रहे।










