Jalaun : भारी वर्षा से फसलों का नुकसान, किसानों ने SDM से की राहत राशि दिलाने की मांग

Jalaun : भारतीय किसान यूनियन के तहसील पदाधिकारियों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ब्लॉक कोंच और नदीगांव के सभी क्षेत्रों में 27 और 28 अक्टूबर 2025 को हुई लगातार 24 घंटे की भारी वर्षा के कारण किसानों की रबी और खरीफ की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।

इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और उनके परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन से किसानों को राहत राशि और बीमा की राशि दिलाए जाने की आवश्यकता है, ताकि किसान अपना भरण-पोषण कर सकें। अन्यथा, भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित में धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, राकेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, सुभाष चंद्र, भगवान सिंह कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद, जितेंद्र पटेल, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, यतिन पटेल, गोविंदी, राजेश पटेल, सौरभ पटेल, सुनील कुमार, श्याम सुंदर, अरविंद कुमार, कौशल किशोर, प्रवीण कुमार, नंदकुमार, रामनरेश सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें