Jalaun : चैकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

Jalaun : जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के दिरावटी भेंड़ संपर्क मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर शाम मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, चेकिंग कर रही टीम को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर अचानक फायर कर दिया। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलियां चलीं।

जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने मौके से दबोच लिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन और कोतवाली कोंच पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह गिरोह चोरी, छिनैती और टप्पेबाजी की कई वारदातों में शामिल रहा है और हाल ही में कोंच क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था।

बदमाशों के पास से 2 अवैध असलहा, भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, टप्पेबाजी और छिनैती से प्राप्त नगदी, जेवर, साफ करने के उपकरण, और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल तथा दो पिट्ठू बैग बरामद हुए।

गिरफ्तार एवं घायल आरोपी हैं:

  • धर्मेन्द्र कुमार, पुत्र राजाराम शाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बऊआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय, बिहार
  • मोतीलाल, पुत्र रामदेव शाह, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बऊआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय, बिहार

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया, साथ ही टीम की सराहना की। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें