जालौन : गौशाला में भरा पानी, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर लगाया गोवंश की उचित देखरेख न किए जाने का आरोप

जालौन। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खनुवा की गौशाला में पानी भर जाने से गोवंश कीचड़ में रहने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने गोवंशों की सही देखभाल न किए जाने का प्रधान और सचिव पर आरोप लगाया है।

जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खनुवा निवासी रासिद मंसूरी, सोनू पटेल, मयंक पटेल, मनीष पचौरी आदि ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में बनी गौशाला में संरक्षित गोवंशों की प्रधान और सचिव द्वारा उचित देखभाल नहीं की जा रही है। उन्हें समय से फूसा तक नहीं दिया जाता है, जिससे धीरे-धीरे गोवंशों की मौत हो रही है।

इस समय बरसात के दौरान गौशाला में पानी भरा हुआ है, और गोवंशों को बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। मजबूरन गोवंश कीचड़ में खड़े रहने को मजबूर हैं। गोवंशों की उचित देखभाल किए जाने के लिए जब प्रधान और सचिव से कहा जाता है, तो वे इस पर ध्यान नहीं देते। गौशाला की व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि का उक्त दोनों लोग बंदर बांट कर लेने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

यह भी पढ़े : झालावाड़ : स्कूल की बिल्डिंग गरने से पांच बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल