जालौन : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की सब्सिडी 8 महीने बाद भी न मिलने से उपभोक्ता परेशान, जिलाधिकारी से की गुहार

जालौन: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 8 माह बाद भी सब्सिडी की राशि न मिलने से एक उपभोक्ता गंभीर आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझ रहा है। उरई के राजेंद्र नगर मुहल्ले में रहने वाले अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी को द्वितीय रिमाइंडर आवेदन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

अवधेश कुमार ने जून 2024 में 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने का ऑनलाइन आवेदन किया था, जो जनवरी 2025 में लगकर चालू हो गया। इस योजना के तहत उन्हें कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी मिलनी थी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी यह राशि उनके खाते में नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे पहले भी दो बार जिलाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, उनकी शिकायत का मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर भी फर्जी निस्तारण कर दिया गया।

पीड़ित उपभोक्ता ने अपने पत्र में यह भी बताया कि वह दिल के मरीज हैं और सब्सिडी न मिलने के कारण गहरा मानसिक तनाव झेल रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार नेडा विभाग और योजना से जुड़े अधिकारी होंगे।

अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द मामले का संज्ञान लेने और समस्या का समाधान कर सब्सिडी दिलाने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें