Jalaun : जीआरपी थाने के कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, वीडियो वायरल

Jalaun : जालौन जनपद के उरई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की सतर्कता और साहस से एक यात्री की जान बच गई। यह घटना उरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच की है, जहां एक यात्री ट्रेन के आने के दौरान रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन प्लेटफार्म की ओर आ रही थी और यात्री खतरे में पड़ गया।

मौके पर मौजूद जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल भीमसेन त्रिपाठी ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बिना समय गंवाए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़ लगाई और रेलवे ट्रैक पर मौजूद यात्री को उठाकर महज 8 सेकंड के भीतर सुरक्षित प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया। यात्री के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही कुछ ही पलों बाद ट्रेन तेज गति से स्टेशन से थ्रू पास हो गई।

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और हेड कांस्टेबल की सराहना की। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया कि यह साहसिक कार्य ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ अभियान के तहत किया गया। हेड कांस्टेबल की तत्परता से एक अनमोल जीवन सुरक्षित बच सका, जो मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल है।

यह भी पढ़े : गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं के ‘रेट’ तय, 17 साल की छात्राओं के रु 25000, लगे रहते थे कैमरे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें