Jalaun : सीओ व कोतवाल ने महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का किया आयोजन

Jalaun : कोंच पुलिस क्षेत्राधिकार के सीओ परमेश्वर प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पचीपुरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पटेल ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी एवं गल्ला मंडी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी आयोजित की।

गोष्ठी में महिलाओं को सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें जागरूक किया गया। अधिकारियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1030 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

बैठक में अधिकारियों ने महिलाओं और छात्राओं को निर्भीक होकर सामाजिक भूमिकाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे बताए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकती हैं। इस अवसर पर कई महिलाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें