
जालौन। जालौन पुलिस और आबकारी बिभाग ने नगर में स्थित शराब के ठेके होटल रेस्टोरेंट में सघन चैकिंग अभियान चलाया और स्टॉक रजिस्ट्रर चैक किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन रबिवार की शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद एवं जिला आबकारी अधिकारी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें होटल रेस्टोरेंट और देशी शराब के ठेके चैक करते हुए स्टॉक रजिस्ट्रर से बिक्री मिलान किया गया।
अधिकारियों ने ठेका सेल्स मैंन को बिक्री मूल्य पर ही शराब बेचे जाने के निर्देश दिए और शिकायत मिलने पर कड़ीं कार्यवाही की बात कही इसके अलावा अधिकारियों ने मध्य प्रदेश सीमा से आने जाने वाले वाहनों को भी रोककर उनकी तलाशी ली।