Jalaun : उरई में CM योगी का दौरा- जनसभा से मिलेंगी विकास की सौगातें

Jalaun : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल, 9 अक्टूबर को उरई दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान जालौन को विकास की कई नई सौगातें मिलने वाली हैं। सीएम के आगमन को लेकर एडीजी आलोक कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उरई पुलिस लाइन में उतरेगा। यहाँ से वे कार द्वारा इंदिरा स्टेडियम पहुँचेंगे, जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जनपद को नई योजनाओं का तोहफ़ा मिलने की पूरी संभावना है।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले एडीजी आलोक कुमार बुधवार को कार्यक्रम स्थल इंदिरा स्टेडियम पहुंचे, जहाँ डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ उन्होंने वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा, यातायात और जनसभा स्थल की व्यवस्थाएँ पूरी की जा रही हैं।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें