Jalaun : विद्यालय में गेट बंद करने पर भिड़ंत, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

Jalaun : कालपी कोतवाली क्षेत्र स्थित मोतीचंद्र विद्यालय में रविवार को गेट बंद करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते तकरार उग्र हो गई और दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुए विवाद से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई और बवाल साफ दिखाई दे रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य कराया। पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें