Jalaun : मेडिकल कॉलेज के बाहर डॉक्टरों में भिड़ंत, सड़क पर जमकर हुई हाथापाई

  • पुलिस ने मौके पर पहुँचकर संभाली स्थिति

Jalaun : जालौन के मेडिकल कॉलेज के बाहर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डॉक्टरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर जूनियर डॉक्टरों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गई। मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर बीच सड़क पर डॉक्टरों के बीच झगड़ा होता देख आसपास के लोग और मरीजों के तीमारदार दहशत में आ गए। कई लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूचना पाकर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि संस्थान की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में फुटेज और गवाहों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मेडिकल कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें