
जालौन। बुंदेलखंड जोन के मुख्य वन संरक्षक शुक्रवार को माधौगढ़ रेंज वन रेंज के बंगरा नर्सरी पहुंचे जहां उन्होंने जिले के वन अधिकारियों के साथ प्रथम व द्वितीय नर्सरी का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को बंगरा नर्सरी पहुंचे मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड जोन एचवी गिरीश ने निरीक्षण करते हुए कहा कि पौधों की बेहतर उगान की जाए। जिसमें मिटटी की गुणवत्ता व बीज की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने वरक्षारोपन किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होने वर्ष 2024 में किये गए वरक्षारोपन कि पड़ताल की। जिसमें वह संतुष्ट दिखाई दिए।

वही रेंज के अन्तर्गत कार्यरत समस्त सुरक्षा श्रमिकों को उपहार स्वरूप सर्दी का मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े जैकेट वितरण की गई इस दौरान जिले के उप वन संरक्षक प्रदीप कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी रवि मोहन, क्षेत्रीय वनाधिकारी रंजीत सिंह वन दरोगा अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन










