
Jalaun : जालौन मुख्य विकास अधिकारी ने दिन बुधवार को खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर कई कमियां पाए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई कर दी साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं होगी और दोबारा निरीक्षण के दौरान अगर कमियां पाई जाती हैं तो फिर कार्यवाही के लिए आप लोग तैयार रहिए।
नदीगांव रोड स्थित खंड विकास कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसमें रजिस्ट्रो का रखरखाव सही ढंग से न पाए जाने पर कार्यालय बाबू से उन्होंने पूंछा कि आपके कार्यालय के सरकारी अभिलेख व्यबस्थित नहीं है तो फिर कार्यालय का मतलब ही क्या है क्योंकि अभिलेखों का सन्धारण ही कार्यालय की कार्य प्रणाली का आधार होता है और उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्थापना बाबू का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए इसके बाद शिकायत पटल सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया जहां पर छोटी मोटी कमियों को दूर किये जाने के निर्देश दिये वहीं परिसर में बंद पड़े शौचालय को तुरंत चालू करवाये जाने के लिए निर्देशित किया जिससे आने जाने बाले लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके साथ ही साथ सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में साफ सुथरा रखे जाने के लिए निर्देशित किया।
वही क्षेत्र में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को 25 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए वहीं सर्दियों को देखते हुए गौशालाओं की व्यवस्था में गायों को सर्दी से बचने के लिए ट्रिपल की व्यवस्था के साथ-साथ हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की बात कही वही सीडीओ ने मातहत कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर नियमित समीक्षा वह निगरानी की जाएगी अगर लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहिए इस दौरान वीडियो प्रशांत कुमार अवर अभियंता गिरेन्द्र कुमार सहित ब्लाक कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।










