जालौन : उपद्रव व आगजनी के मामले में 2 नामजद समेत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुई मारपीट व आगजनी की घटना को लेकर जिले का पुलिस महकमा एलर्ट मोड पर है। पुलिस ने मामले में दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मामले को लेकर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बताया गया कि शुक्रवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर स्थित शताब्दी ट्रैवल्स के ऑफिस में सवारियों को बैठाने और एक महिला का वीडियो बनाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट से शुरू हुए इस विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया, और दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया।

घटना के बाद शनिवार को शहर में कई थानों का पुलिस बल मुस्तैद किया गया। एएसपी और सीओ ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर में पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा भी लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मारपीट और बाइकों में आग लगाने की घटना को लेकर दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रव फैलाने वालों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत एनएसए के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना दोहराता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें