जालौन : इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी का मामला, आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

जालौन : इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गोहन क्षेत्र के जवाहर इंटर कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया है कि शनिवार को कॉलेज के एक शिक्षक ने उसके साथ अशोभनीय हरकत की और अपना मोबाइल नंबर देकर फोन पर बात करने का दबाव डाला।

छात्रा ने बताया कि सोमवार को जब वह दोबारा कॉलेज पहुंची, तो शिक्षक ने फिर से छेड़खानी की और फोन पर बात न करने पर कॉलेज से निकालने की धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी शिक्षक अक्सर कॉलेज में नशे की हालत में आता है। पूरी घटना के बारे में छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल