Jalaun : किशोरी से छेड़खानी और मारपीट करने वाले आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज

Kalpi, Jalaun : बीती शाम 15 वर्षीय किशोरी के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जानकारी पीड़ित पिता की तहरीर पर मिली।

पीड़ित पिता जनक सिंह निवासी रामगंज ने कोतवाली कालपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, शुक्रवार की शाम उनकी नाबालिक बेटी घर से पड़ोस में लगी मोमोस ठिलियों में खाने के लिए गई थी। इसी दौरान गणेशगंज निवासी आदित्य यादव पुत्र रूप सिंह ने बुरी नीयत से उसे दबोच लिया और मारपीट की।

शोर-गुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को दबोचने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया।

इस घटना के बाद कालपी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 76, 115(2), 351(2) और पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना रामगंज चौकी प्रभारी विशाल भड़ाना को सौंपी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें