जालौन : हिरण की हत्या मामले में ग्रामीणओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जालौन। सिरसाकलार थाना क्षेत्र में मिले चीतल हिरण के शव मामले में वन कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हिरण का शिकार करने की नीयत से हत्या करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बतादें कि मंगलवार को सिरसा कलार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोढ़ा किर्राही के जंगल में चरवाहों को एक हिरन मृत अवस्था में मिला था जिसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी । सूचना पाकर वन विभाग एवं पुलिस की अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वन विभाग ने मृत हिरण के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

उक्त संदर्भ में विभाग के कर्मचारी शिवम शर्मा वनरक्षक वीट प्रभारी मानपुर ने सिरसा कलार थाना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला है कि कप्तान सिंह पुत्र हरपाल आदि ग्रामीणों ने उक्त हिरण की हत्या की है।

सिरसा कलार थाना पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 85, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 11, 50, 51 के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत