जालौन : दबंगों ने युवक पर ढाया कहर, पेड़ से बांधकर घंटों की पिटाई

जालौन। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर होती जा रही है, जहां दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक युवक, सुजीत कुमार, को गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा। इस दौरान न तो कोई युवक की मदद के लिए आया और न ही उसका दर्द सुनने वाला कोई था। युवक जलते हुए पानी की आस में रह गया, लेकिन दबंगों के दिल में उसकी परवाह नहीं आई।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव की है। सुजीत कुमार अपने घर जा रहा था, तभी मिठाई लाल, सुमित कुमार और भूरे नाम के दबंगों ने उसे पकड़ लिया और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।

दबंगों ने सुजीत को पेड़ से बांधकर उस पर अत्याचार किया, जबकि उसकी मां मौके पर पहुंची तो उसे भी दबंगों द्वारा दौड़ा दिया गया। इसके बाद, पीड़ित की मां ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इस मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है। सीओ राम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है और स्थानीय लोगों में भय तथा नाखुशी का माहौल बना दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत