
[ पीड़ित महिला ]
कोंच, जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन के द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश के बावजूद जनपद के कुछ थाना अध्यक्ष अपराधियों के प्रति नरम रवैया अपनाते हुए पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर समझौता करने का पूरा प्रयास करते हैं।
ऐसा ही एक मामला जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र का ?
थाना कैलिया क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम असूपुरा में एक महिला के साथ दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता थाने पहुंची तो कैलिया पुलिस ने मदद करने के बजाए उस पर समझौते का दबाव बना दिया। परेशान महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
असूपुरा गांव निवासी किशोरी देवी पत्नी कमलेश ने पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके गांव के कुछ दबंग लोग उसके मकान के आगे बनवाईं गई उसकी बीम को तोड़ने का दबाव बना रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने एकराय होकर उसके घर पर धावा बोल दिया और हथौड़ों से बीम तोड़ दी।
उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसे घर में घुसकर मारापीटा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों की शिकायत करने वह कैलिया थाना गई तो वहां पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाए उस पर उल्टा समझौता करने का दबाव बनाया। एसपी ने महिला की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।