
उरई, जालौन। रंजिशन घर में घुसकर मां बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार न किये जाने तथा हमलावरों द्वारा पीड़िता व उसके परिवार को जान-माल की धमकी दिये जाने से परेशान पीड़िता ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिये गये शिकायती पत्र में सुमन देवी पत्नी श्याम प्रकाश निवासी ग्राम छोटी मड़ैया थाना सिरसा कलार ने बताया कि बिगत 24 अप्रैल 2025 को प्रार्थिनी शाम करीब 3 बजे अपने पुत्र अभिषेक के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी। बताया कि उसी दौरान रंजिशन गांव के ही रिंकू उर्फ रामवीर पुत्र सन्तराम,लवकुश पुत्र मनीराम व हनुमन्त पुत्र भरत सिंह तथा बलवीर पुत्र रामस्वरूप अपने अपने हाथों में लाठी डंडे तथा चाकू लेकर उसके दरवाजे पर आये और गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों को देखकर प्रार्थिनी डर के मारे अपने घर के अन्दर घुस गयी तभी उक्त सभी लोग भी प्रार्थिनी के मकान में घुस आये और प्रार्थिनी व उसके पुत्र अभिषेक के साथ एकराय होकर मारपीट करने लगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी दौरान रिंकू उर्फ रामवीर ने चाकू से प्रार्थिनी के ऊपर बार किया जिस पर उसने बचाव में अपना बायां हाथ आगे कर दिया जिससे चाकू से उसके बायें हाथ में गम्भीर चोट आ गयी। इतना ही नहीं हमलावरों की मारपीट से उसके पुत्र की पसली टूट गयी तथा चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के राधाचरण प्रजापति व सन्तोष कुमार एवं ग्राम बड़ी मड़ैया निवासी रामदास व प्रहलाद राजपूत आदि लोग मौके पर आ गये जिन्होंने प्रार्थिनी व उसके पुत्र को बचाया। बताया कि जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घटना के बाद उसने मामले की तहरीर थाना सिरसा कलार पुलिस को दी तथा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 49/2025 धारा 115(2), 351(2), 352, 333,118 बीएनएस के तहत पंजीकृत कर दिया।
इसके बाद दोनों मां बेटे का कुठौन्द के सरकारी अस्पताल व जिला अस्पताल मे इलाज हुआ। पीड़िता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और वह प्रार्थिनी व उसके परिवार को निरंतर समझौता करने का दबाव बनाते हुये पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से नामजद हमलावरों को गिरफ्तार करवाये जाने की फरियाद की है।