
उरई, जालौन। मामूली कहासुनी के बाद दो सगे भाइयों के बीच हुए वाद विवाद गाली-गलौज के साथ मारपीट की घटना घटित हुई, जिसमें एक भाई को गंभीर चोट आई है।
जालौन कोतवाली अंतर्गत ग्राम गड़ेरना निवासी अनिल कुमार पुत्र उमाशंकर ने जालौन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 15 जुलाई शाम करीब 8:30 बजे मेरा भाई अवनीश पुत्र उमाशंकर मुझे गालियां देने लगा जिसकी शिकायत पिता उमाशंकर एवं मां से करने से वह नाराज हो गया और अवनीश झगड़ा करने लगा। झगड़ा के दौरान अवनीश ने अपने भाई अनिल कुमार के सिर में किसी धारदार हथियार से घातक प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद अवनीश जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। जालौन कोतवाली पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 118 (1), 352,351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।