
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी कमलेश कुमार पुत्र पंचम सिंह ने बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकार परमेश्वर प्रसाद को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे सगे भाई दिनेश एवं राजेश पुत्रगण पंचम सिंह निवासी ग्राम अंडा से जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है। एसडीएम ने मेरे पक्ष में आदेश कर दिया है, जिसके अनुपालन में मैं अपना हिस्सा जोत बखर रहा था।
घटना दिनांक 12 नवंबर 2025 सुबह करीब 10:00 बजे की है। जब मैं कृषि कार्य हेतु खेत पर जा रहा था, तभी पीछे से चार पहिया वाहन यू पी 92 एच 3957 से मेरा पीछा किया गया। जब मैंने गाड़ी में देखा तो उसे दिनेश चला रहा था, और उनके बगल में राजेश कुमार तथा गुरु नारायण पुत्र ना मालूम हाल निवासी बैठे थे। और उन्होंने मेरी बाइक में टक्कर मारने का प्रयास किया। मैं जान बचाकर घर की तरफ भागा तो उक्त लोग मेरे घर आ गए। घर में घुसकर मारपीट करने लगे। मेरी पत्नी मुझे बचाने आई तो उन्होंने उसकी धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
मेरी मां के चिल्लाने पर पड़ोसी आ गए। तो वक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कमलेश कुमार ने सीओ से डॉक्टरी मुआयना कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : फतेहपुर : STF की बड़ी कार्रवाई, खनन अधिकारी समेत छह पर FIR










