
जालौन : एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी पर पहुंची उरई कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की और शव को बाहर निकलवाया। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान एक स्थानीय बुजुर्ग सतम बाल्मीकि के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने शराब का आदी बताया है।
पुलिस आशंका जता रही है कि बुजुर्ग नशे की हालत में नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान नाले में शव पड़ा देखा गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने नाले के आसपास से सुराग जुटाने की कोशिश की और शव की पहचान कराई।
घटना पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया, “शव की पहचान एक स्थानीय बुजुर्ग के रूप में हुई है, जिसका नाम सतम बाल्मीकि है जो शराब का आदी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका है कि वह नशे की हालत में नाले में गिरा होगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।”