जालौन : पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, लापता किशोरी का कानपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शनिवार को लापता किशोरी का शव कानपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद आक्रोश फैल गया। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नावर–बहादुरपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक चले इस जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर निवासी राजेश चौधरी की 20 वर्षीय बेटी दिव्या गुरुवार को कोचिंग पढ़ने के लिए ऊमरी गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। देर शाम उसका शव कानपुर के चकरपुर मंडी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास मिला। परिजनों ने शिनाख्त करने के बाद आरोप लगाया कि बेटी का अपहरण कर हत्या की गई है।

शनिवार को शव घर पहुंचते ही परिजन भड़क उठे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे बाद परिजनों के शांत होने पर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें