जालौन : लापता मासूम का नहर में मिला शव, गांव में मातम

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र के गढ़र गांव में कल सुबह से लापता 5 वर्षीय मासूम आरुष का शव आज रविवार सुबह नहर में मिलने से गांव में सन्नाटा छा गया। आपको बता दें कि आरुष पुत्र सतेंद्र कुमार रक्षाबंधन पर अपने ननिहाल आया हुआ था। बताया गया कि कल शनिवार सुबह वह घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया।

परिजनों, करीबियों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश में दिन-रात एक कर दिया, वहीं पुलिस भी देर रात तक खोजबीन करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। फिर आज रविवार सुबह गांव के पास नहर में मासूम का शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

मासूम की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी गम का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल